Skip to main content

Muntazir


एक दिखावे की दुनिया बस्ती है,
इन चार दीवारों के बाहर।
जो हम सबने देखी है!
कुछ कहते हैं एक और दुनिया बस्ती है,
इन चार दीवारों के भीतर।
जिनकी खुशियों के लिए हम सब जीते हैं।
...
और एक ऐसी दुनिया भी है, जो सिर्फ इन आंखों के भीतर
अपना बसेरा बनाए बैठी है।
इस दुनिया में न कोई अच्छा है
और न ही कोई बूरा।
यहां सब मुझसे है और सभी का मैं हूं।
कुछ ख्वाहिशों के महल है, और कुछ आंसुओं की नदियां।
इन सब से कुछ कोस दूर,
इन्द्रधनुष के उस पार बस्ती है,
मेरी छोटी सी एक खुशियों की कुटिया।
...
न जाने कब और कैसे?
इस छोटी सी कुटिया में
मेरे छोटी सी खुशियों की
एक विशाल पोटली
कहीं लुप्त हो गई।
मानों जैसे मेरे मरने से पहले ही
मेरे सपनों की अस्थियां भी
साथ ही कहीं दफ़न हो गई!
...
अब क्या कर सकते है जनाब?
यहीं तो एक ऐसी दुनिया थी,
जहां सब मुझसे है और सभी का मैं हूं।
इन आंखों के बाहर तो,
इस दुनिया में,
बस सबकी खुशियां ही तो है।
और उन्हीं का शायद मैं "भी" हूं।
...
मेरे मन की इस बात से अनजान,
कुछ लोग,
अक्सर यह सवाल मुझसे करते हैं-:
"तुम्हारे सपने बहुत बड़े हैं,
क्या कभी इन्हें पूरा कर पाओगे?" तो आज सुनिए हुज़ूर,
कभी इन आंखों की गहराइयों में
डूब कर तो देखिए,
कुछ ख्वाहिशों के महल,
और कुछ आंसुओं की नदियां पार कर के तो देखिए।
फिर भी अगर कोई उत्तर की तलाश में हो,
तो इन्द्रधनुष के उस पार,
एक वैरागी अपनी कुटिया में
आपका इंतज़ार कर रहा है!

Comments

Popular posts from this blog

The Growing Bud

"She was like a mirror, too fragile to handle but still helps to reflect till her last shattered piece mixes with sand dust!" Yes, you read it right. She was too fragile to handle. But she was the one who was around me during all the tough times. Maybe we belong to a different community or culture but she understood me more than the one who classifies under the same banner as 'I'. She was someone special! No, not a lover she was. She was the one who always cared the most. A kind of true friend.The one you find in a lifetime or more. Maybe she was confused with someone else but a true 'girl   friend' she is. See, I left a space between that word and I really meant that. Space I left here, ain't a stereotype but a space that is to be filled when I gonna realise that finally, I could pay her debt. The debt for being so supportive and caring towards me.A kind of best protagonist type from a happy ending Bollywood movie where good triumphs over evil....

बस पानी की तरह बहना ही तो है।

"बस पानी की तरह बहना ही तो है।" . . समय का चक्रव्यूह तो देखो, कभी इनसे दरियादिली तो सीखो, जो सव्यं कभी परवचन देते थे, मानों भीतर से खोखले हो गए हैं सब। . . क्या कहना इस अकेलेपन के बारे में? माना भीड़ का भाग हो तुम, पर इसी भीड़ में कहीं खो से गए हो तुम। इस बंजर बस्ती की प्रज्वाला से मानों, 'संस्कार' कहीँ लुप्त हो गए हो तुम! . . लिखते हैं आज साधू राम, तुम्हारी हस्ती कितनी हसीन है! खामोशियों की इस लड़ाई में, मानो भुजाएँ सब सिमटी हुई है। . . लिखते हैं आज, गौर से सोचना ज़रा, . . कौन तेरे कौन मेरे? फितरत में ही खोट सुनहरे, दो घूट मन के अंदर, चार अलफ़ाज़ मन के बाहर, कह रहे थे बस पानी की तरह बहना ही तो है! . . समय का चक्रव्यूह तो देखो, अब न इनसे कोई दरियादिली सीखे, जो सव्यं कभी परवचन देते थे, मानों भीतर से खोखले हो गए हैं सब। . बस पानी की तरह बहना ही तो है, किसी किश्ती को सहारा ही तो देना है! मेरी नहीं तो क्या हुआ, किसी और की सही! खोखले हो तो क्या हुआ? खोट तो हम में भी हैं! . मन में कहीँं प्यार नहीं तो क्या हुआ? कम से कम तकरार के रूप में ह...

Skeptical Trajectory

Skeptical Trajectory! Often, I think of nth possibilities, Of twisting the "things", "paths" and "crossroads"! You see,  I'm trying!  .. I'm trying to fix:  The Skeptical Trajectory That has caged me  For time  I can't give an account of! .. Throughout my teenage, I have been a follower Definitely, not of the right deeds  But of simple "defined traits" pattern. .. "शायद, यह नज़रिया कभी मेरा था ही नहीं। और शायद कभी पूरी तरह बन भी नहीं पाया। यूं समझो की ऊंची दीवारों के इस 8X8 के कमरे में एक मैं हूं और कमरे की दीवार में जो सुराख है, वहां से आती रोशनी मेरा नज़रिया भी और दुनिया देखने का दायरा भी।" .. The Skeptical Trajectory, That I had chosen to follow! It's funny,  You know! It is!  .. Sometimes, at night; I sit on the floor,  Against the dark, Extra for a minute, A Minute turning into hours As I watch the night sky full of stars!  .. There are nights; a bit darker ones, Full of dangling eeriness!  That makes me...