Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

Muntazir

एक दिखावे की दुनिया बस्ती है, इन चार दीवारों के बाहर। जो हम सबने देखी है! कुछ कहते हैं एक और दुनिया बस्ती है, इन चार दीवारों के भीतर। जिनकी खुशियों के लिए हम सब जीते हैं। ... और एक ऐसी दुनिया भी है, जो सिर्फ इन आंखों के भीतर अपना बसेरा बनाए बैठी है। इस दुनिया में न कोई अच्छा है और न ही कोई बूरा। यहां सब मुझसे है और सभी का मैं हूं। कुछ ख्वाहिशों के महल है, और कुछ आंसुओं की नदियां। इन सब से कुछ कोस दूर, इन्द्रधनुष के उस पार बस्ती है, मेरी छोटी सी एक खुशियों की कुटिया। ... न जाने कब और कैसे? इस छोटी सी कुटिया में मेरे छोटी सी खुशियों की एक विशाल पोटली कहीं लुप्त हो गई। मानों जैसे मेरे मरने से पहले ही मेरे सपनों की अस्थियां भी साथ ही कहीं दफ़न हो गई! ... अब क्या कर सकते है जनाब? यहीं तो एक ऐसी दुनिया थी, जहां सब मुझसे है और सभी का मैं हूं। इन आंखों के बाहर तो, इस दुनिया में, बस सबकी खुशियां ही तो है। और उन्हीं का शायद मैं "भी" हूं। ... मेरे मन की इस बात से अनजान, कुछ लोग, अक्सर यह सवाल मुझसे करते हैं-: "तुम्हारे सपने बहुत बड़े हैं, क्या कभी इन्हें पूरा कर पाओगे?" तो आज ...

A Pot Of Gold!

  And there's a thing about colors: "They don't discriminate, Our classification of the colors does!" ~~Shades of Yellow~~ As a kid, I was always mesmerised by the sight of a rainbow! A rainbow filled with every hue. Blending into each other, yet so distinct! Standing in unison, Having its own bends and beliefs! I was one of those kids who always thought, there's a pot of gold at the point of origin of the rainbow! And this is one of the many things that kept me intact to my beliefs till the date! "My share of yellow treat!" . So here goes my 4 a.m conflicts! . Mind-"They say there's a pot of gold within each one of us but for claiming it, we must forget the buy commotion in our mind!" Heart-O Really, is that true? Maybe or maybe not! But, how am I supposed to believe that, Especially at this time, When everything seems to fall apart? Mind-Maybe there's still a pot of gold waiting for us, on the other side of the rainbow! .. (This craze...