Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

"नादान परिंदे।"

~~"नादान परिंदे।"~~ कुछ इल्म की बात करते हैं,  एक इंद्रजाल की बुनाई करते हैं। दूर इस शहर की दौड़ धूप से,  कुछ लोगों की बात करते हैं। .. जिनसे ना मेरा कोई नाता है, और शायद न ही तुम्हारा। पर वे जितने तुम्हें अपने से लगते हैं,  शायद उसे ज़्यादा नहीं तो कुछ कम भी नहीं, वे मेरे भी उतने ही अपने हैं! .. जिनके होने का एहसास तुम्हें भी है, और शायद मुझे भी है, एक चिट्ठी आई है,  उन अपनों के गाँव से। .. आओ, तुम्हें सुनाता हूं-: .. ~~ वैसे तो कोई खास बात नहीं है, बस यूं ही यह चिट्ठी लिख रहा हूं, महामारी के चलते इस दौर में,  इंसानों के बीच किसी अपने को ढूंढ रहा हूं। .. चला गया था कुछ दूर मुझसे , यह बात कुछ साल पुरानी है। शहर की इस दौड़ धूप के बीच   मैंने भी अपनी एक शाखा गंवाई है। .. अब खोज रहा हूं, इस शहर की भीड़ में  अपने से अलग हुई शाखा को।  सींचा है जिसे बचपन में  , अपने लहु और पसीने से,  अब उसी शाखा की  अपने कर्त्तव्य को पूरा करने की रात आई है। .. क्यों जनाब, यह इतनी भी क्या रुसवाई है...

"My cup of Coffee!"

~~" Me and my "cup of coffee! "~~ .. I don't know,  When things changed so much?  Like can you believe: I shifted from whisky to coffee!  I know you'll be glad after hearing this: "The lukewarm water with Old Monk is not a daily affair anymore!" ... Full cream to skimmed,  Skimmed to black!  Yes, that's how the transition has been in these months!  Maybe that's the thing about "void"! When a part of you misses another part of you,  Which wasn't separated a long time ago but yes, It already feels like an eternity! ... A separated part of me has found its way of cutting down the interdependencies!  There's this intangible loss, yet so-prominent that I'm unable to fill this void.  A void that is marked by many unanswered questions, open endings and decree of events that changed me forever. ... What am I supposed to do now? Will this void be filled one day? How am I supposed to fill this void?  And above all,  ...