Skip to main content

My Travel Story- एक रंगीन काफिला

My Travel Story

"Hindi Trials"
बाँध अपने बस्ते को मैं,
चल पड़ा एक अनजान राह ।
कुरेदने उन इतिहास के पन्नों को,
जहाँ गया न अभी तक कोई इनसान।
मरने को तत्पर थे ख्याल,
भरनी अभी थी ख्वाबों की उड़ान-
मिलने को बाकी थी वो पलकें उन गालों से :
सिमटी थी जिन गालों पर
आँसुओं की धार ।
कहने को दूर हुआ था मैं भी
छोड़ अपने सपनों की छाप
दूर हुए थे मुझसे कुछ अपने
आओ सुनाता हूँ एक तुम्हारे पते की बात ।
कहने को तो सब साथ है
फिर क्यों पुछता तू यह सवाल है!
"भाई एक लड़की का नंबर तो दिला?"
"मान जाएगी क्या वो इस बार?"
कहीं दूर इस सवाल से परे
उठे मेरे मन में विचार :
चल पड़ा मैं उस शहर से दूर
जहाँ उठे थे तेरे होने पर सवाल ।
मिली थी आज वो "पलकें" इन गालों से
जो ताकती थी कभी यह राह ,
पहेली तो छिपी थी उन नीली आँखों में,
बसती थी जिन आँखों में मेरी राह !
नाम में रखा है क्या साहिब,
अक्सर पूछती थी मेरी किताब ।
नाम में रखा है क्या साहिब,
अक्सर पूछती थी मेरी किताब,
एक मुसकुराहट देकर कहने लगी
छीड़ी थी जो यह अलफाज़ों की आग
नाम ही तो "नया" है
पूराने तो थे मेरे ख्याल
छूट गए थे कहीं बीच रस्ते
सिखाए थे जो शब्द अम्मीजान ने कहीं बार ।
चलना है अकेला तुझे
काफिला यूँ ही बढ़ता जाएगा
समझना है तुझे लोगों को
एक दिन यह दिल भी फिसल जाएगा ।
फुसलाना है तुझे उन लोगों को
जिनके लिए तेरा मन मचल जाएगा
पर सीखना है जीना तुझे खुद के लिए
एक दिन लौट कर तू घर आएगा ।
जिस दिन लौट कर तू घर आएगा
क्या कहानी सुनाएगा ?
मेरे सिखाए संस्कारों की
क्या तू लाज रख पाएगा ?
सोच कर इन बातों को
रुक गया था मैं उस किनारे
बहती है जिस दिशा से उल्टी गंगा
होती हुई घर को तुम्हारे ।
बीच रास्ते मैने पीछे मुड़ कर देखा
काफिला तो रंगीन था
पर मेरा दिल अभी भी लाल था
और मन में एक ही ख्याल था :
"बस कुछ दिन और ।"
और यह रंगमंच भी इन लव्ज़ों में सिमट जाएगा।
- EtchedMirage writes✍✌

Comments

Popular posts from this blog

बस पानी की तरह बहना ही तो है।

"बस पानी की तरह बहना ही तो है।" . . समय का चक्रव्यूह तो देखो, कभी इनसे दरियादिली तो सीखो, जो सव्यं कभी परवचन देते थे, मानों भीतर से खोखले हो गए हैं सब। . . क्या कहना इस अकेलेपन के बारे में? माना भीड़ का भाग हो तुम, पर इसी भीड़ में कहीं खो से गए हो तुम। इस बंजर बस्ती की प्रज्वाला से मानों, 'संस्कार' कहीँ लुप्त हो गए हो तुम! . . लिखते हैं आज साधू राम, तुम्हारी हस्ती कितनी हसीन है! खामोशियों की इस लड़ाई में, मानो भुजाएँ सब सिमटी हुई है। . . लिखते हैं आज, गौर से सोचना ज़रा, . . कौन तेरे कौन मेरे? फितरत में ही खोट सुनहरे, दो घूट मन के अंदर, चार अलफ़ाज़ मन के बाहर, कह रहे थे बस पानी की तरह बहना ही तो है! . . समय का चक्रव्यूह तो देखो, अब न इनसे कोई दरियादिली सीखे, जो सव्यं कभी परवचन देते थे, मानों भीतर से खोखले हो गए हैं सब। . बस पानी की तरह बहना ही तो है, किसी किश्ती को सहारा ही तो देना है! मेरी नहीं तो क्या हुआ, किसी और की सही! खोखले हो तो क्या हुआ? खोट तो हम में भी हैं! . मन में कहीँं प्यार नहीं तो क्या हुआ? कम से कम तकरार के रूप में ह...

"Bruises of Love"

Covered in the thread of dark colored clothes,  I could see a smile on her face!  Her make-up was minimal,  Hairstyle on point! A not so common shade of nude lipstick,  Complimented black Kohl in her eyes! ... A galaxy of intellectuals have gathered to mark her existence,  And just like others even I was stunned looking at her innocent face!  I don't know what was written in her faith,  But it would have been certainly better if I wasn't there at that place. ... Yes, Yes, I'm aware,  I've compared certainty with faith here,  but there are things that outlaws the idea of right doing or wrong doing and all we have is that particular state!  This was one of those peculiar moments;  It's not like this was my " first-time " But with her, yes it was!  She pointed at me and winked,  and signalled me to follow her.  I hesitated for...

"WordSmith"-Sure?

"What's the worst form of fear? To go through the same guilt again and again!" .. You know,  I have trust issues! Some literal ones Which are quite depressing At times.  .. When I hit the rock bottom I just re-live them again.  .. Now, think of you Making the same mistakes Which I shouldn't have  At first place! Isn't the moment of "self-doubt" for real? And it takes a heavy toll. .. Probably, that's my problem It definitely is. I tried to stop myself From going through it again and again. But seems like damage is done. .. A potential damage  That often restricts my spurted flow of words out of mouth. Though my rants are all set to be lashed at someone Full of despair and complaints! But now these thoughts seem to be hitting the thin walls of my veins Making their way to the hyperactive pumped brain And there I feel a hard pricking pain against the cranium! .. As i try to hold myself together I just pass out  And it seems as if  There is ...