Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

"काफ़ी बातों में एक कप कॉफी।"

"काफ़ी बातों में एक कप कॉफी।" "एक डर सा है कुछ ज़्यादा सुलझने में, एक डर सा है तुम्हारी बातों में उलझने में, जो अक्सर बतियाती हैं,  उसके होने की बातें,  जो तुम्हारा था कभी  और है नहीं,  पर फिर भी ना होकर भी वह तुम्हारा कोई अपना ही है! .. ज़िक्र आज शायद उसका है भी  और नहीं भी, यह वक़्त उसका ना होकर भी है यहीं, और मेरा चाह कर भी है नहीं। .. बस यहीं डर सा है,  कुछ ज़्यादा सुलझने में, एक डर सा है तुम्हारी बातों में उलझने में। जिनमें उलझ कर मैं तुझ में कहीं खो जाता हूं,  पर शायद तुम्हारे खयालों में नहीं!" .. "एक डर सा है कुछ ज़्यादा सुलझने में,  एक डर सा है खामोशी के साथ चलने में, जो अक्सर बतियाती है उसकी खामोशी में भी याद आती है, जैसे वो भी हो मेरा ही कोई अपना। .. ज़िक्र उसका है ज़रूर,  पर वक़्त हमारा है कभी नही  याद उसकी है मेरी ज़रूर, बंदिशों में उलझी ज़िन्दगी तेरी नहीं। .. बस यहीं डर है कुछ ज़्यादा उलझने में,  एक डर सा है खामोशी के साथ चलने में,  जिन्हे पहचान कर मैं रुक तो जाती हूं,  पर तुम्हें सुनाने की हिम्मत नहीं जो...

Disparaging Own Individuality!

Blue as the sky Or, blue as the ocean? Seamless water, Or, lucid cloudy sky? .. Pretentious profanity Or, ostentatious fidelity? Prickly revelations, Aiding smothering shambles! .. Ahaan? Seems like the night's going to hit hard! .. Confining yourself to Minuscule trickling stream of thoughts? Or, making out a way Far away From all the superposed apprehensions? ...... Isn't it funny to see a pattern In all the disclosures? When all you need is a chance of "self-closure". Where, your very own insatiable self-ego, No more asks for a heavyweight set of apologies , For every gesture that was a move towards disparaging own "individuality"! .. It's funny, I know. That's what you're thinking. If not you, maybe most of them are. And even, when not "the most" of them are! I, still am! And that's not even the worst part. .. But, the worst part is I love the cliffhangers Or, maybe that's how I have groomed myself over the years. Trying to ...